आलमनगर में सबसे ज्यादा मनरेगा से मिल रहा है रोजगार। रेजा इकबाल
कोशीतक/ आलमनगर मधेपुरा
आलमनगर प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा से मजदूरों को नियमित रूप से रोजगार मुहैया कराई जा रही है। वहीं स्थानीय मजदूर भी मनरेगा से रोजगार उपलब्ध होने के की बात कही। साथ ही बताया की मनरेगा के मजदूरी से हम लोगों के परिवार का भरण पोषण होता है। वही इस दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रेजा इकबाल ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 4134 मजदूर काम कर रहे हैं विभिन्न योजनाओं में। साथ ही उन्होंने ने बताया कि पंचायत में मनरेगा से विभिन्न कार्यों में मजदूरों को लगाया जा रहा है। ताकि आलमनगर से पलायन रोक सके। और मजदूर काम की तालाश में दूसरे प्रदेश ना जाए। उन्होंने कहा हमारी कोशिश है की आलमनगर प्रखंड में ही लोगों को रोजगार मिल जाय। उन्होंने बताया की रोजगार मिल जाए इसके लिए कई ऐसे योजनाएं सरकार के द्वारा चलाई जा रही है।
आलमनगर से कन्हैया महाराज की रिपोर्ट