कोशीतक/ पतरघट सहरसा
पस्तपार पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय जलैया में स्थानीय लोगों ने रविवार को बैठक कर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर वोट वहिष्कार का निर्णय लिया है। लोगों ने बैठक कर पस्तपार एनएच 106 स्थित पंचायत भवन पस्तपार से जलैया टोला होते विश्व बैंक तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण वोट वहिष्कार का निर्णय लिया है। लोगों का कहना है कि उक्त सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए कई बार प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया था। लेकिन कोई फलाफल नहीं निकला। जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में लोगों का कहना था कि मुख्यमंत्री सड़क संपर्क योजना के तहत से पस्तपार एनएच 106 पंचायत भवन से जलैया विश्व बैंक तक के लिए टेंडर हुआ था।2020 में ही शुरू हुआ कार्य 1 साल की जगह 4 साल में भी नही बनी
जिसका प्राक्कलित राशि 211.138 लाख था। तथा कार्य प्रारंभ की तिथि 26 मई 2020 और समाप्ति की तिथि 25 मई 2021 था। उक्त सड़क निर्माण कार्य का संवेदक मां जीवछ कन्सन्ट्रेशन कपसिया हाउस सहरसा है। उक्त सड़क का ससमय निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ी है। जिस वजह लोगों ने आक्रोश जाहिर करते वोट बहिष्कार की घोषणा की है। सड़क में तो पुलिया का निर्माण किया गया है लेकिन पुलिया के निर्माण में कई अनियमित पाई जा रही है। जो की पुलिया रेलिंग भी टूटा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि संवेदक, अधिकारी एवं नेता के उदासीनता के कारण से यह योजना भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ चुका है। इस बावत संवेदक मां जीबछ कन्सन्ट्रेशन कपसिया हाउस सहरसा के प्रो.अनिल कुमार सिंह ने कहा कि उनके द्वारा समय से कार्य प्रारंभ किया गया था। लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा मिट्टी भराई के समय से व्यवधान उत्पन्न किया जाता रहा। जिस वजह से स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग लेते मिट्टी एवं 7 पूल पुलिया कार्य कार्य पूर्ण किया गया। कोरोना काल में विभागीय आदेश के अनुसार एक वर्ष का एक्सटेंशन दिया गया था। विभागीय स्तर पर आवंटन का अभाव भी ससमय कार्य पूर्ण करने में बाधक साबित हुआ। सड़क के दोनों तरफ स्थानीय लोगों द्वारा सड़क अतिक्रमण किये जाने से परेशानी हुई है। जिसके लिए उनके स्तर से अंचलाधिकारी को पत्र देते अतिक्रमित सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गई है। संवेदक ने कहा स्थानीय लोगों का द्वारा सहयोग किये जाने पर सड़क निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कर ली जाएगी। अब देखना यह है कि इस मामले में अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।