ग्रामीणों ने कहा स्कूल नहीं तो वोट नहीं

Dr.I C Bhagat
0

 

स्कूल नही तो वोट नही का नारा दे रहे हैं ग्रामीण 


कोशीतक/ आलमनगर मधेपुरा


बसनवाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 5 बच्ची वासा में वर्ष 2016 में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय को मंजूरी किया गया था। जिसका आज  आठ वर्ष हो गया है। परन्तु आज तक विद्यालय का निर्माण नहीं हो पाया। जबकि विद्यालय भवन निर्माण के लिए प्रयाप्त जमीन है। यहां से तीन किलोमीटर दूर मध्य विद्यालय तेलीहारी मे शिफ्ट है। जिस वजह से बच्चों को काफी परेशानी  का सामना करना पड़ता है। इस  बाबत ग्रामीण फूलचंद सिंह, प्रद्युमन सिंह, श्याम सुंदर शर्मा, बिंदेश्वरी सिंह, विजय सिंह, महेश सिंह, पंकज सिंह, संजय सिंह, विलास सिंह, संजीत कुमार, सुधीर सिंह, बृजेश कुमार, सचिन सिंह  विनय कुमार, रंजीत चौधरी, सुभक लाल सिंह, मुकेश कुमार, मुरारी सिंह, अजय सिंह, शंकर सिंह, विपिन कुमार, नवल किशोर सिंह, विपिन कुमार, प्रदीप चौधरी सहित सैकड़ो ग्रामीण विधालय नही तो वोट नही का नारा दिया। सभी ग्रामीणों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि जब तक विद्यालय निर्माण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं उठाया जाता है तब तक हम लोग वोट बहिष्कार करेंगे। और मतदान भी तभी करेंगे। उन्होंने कहा जब हमारे गांव में आज बरसों से मंजूरी के बाद भी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का भवन नहीं बन पाया है। ग्रामीणों के द्वारा गांव से निकलने वाले सभी चौराहे पर विद्यालय नहीं तो वोट नहीं वोट बहिष्कार का बैनर लगाकर आज लगातार 1 सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना था कि  भवन निर्माण के लिए पर्याप्त जमीन मुहैया रहने बावजूद भी स्थानीय सफेद पोस लोगों के दबाव में इस गांव में स्कूल निर्माण नहीं होने दी जा रही है। जिस वजह से पास के गांव जो लगभग दो से तीन किलोमीटर है वहां बच्चे को पढ़ने के लिए जाना पड़ता है आधे से अधिक बच्चे वहां पढ़ने के लिए नहीं जा पता है इसलिए हमारे गांव में भी विद्यालय का निर्माण हो जबकि विद्यालय के निर्माण को लेकर कई बार जमीन का नापी एवं कई वरीय पदाधिकारी से गुहार, स्थानीय विधायक से गुहार लगाने के बाद भी इस पर कोई अमल नहीं किया गया है। हम लोग तब तक मतदान का बहिष्कार करते रहेंगे जब तक हमारे गांव में भी विद्यालय का निर्माण नहीं हो जाएगा

आलमनगर से कन्हैया महाराज की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner