अचानक आग लगने से लगभग 25 से 30 घर जल कर खाक

Dr.I C Bhagat
0

 

आग बुझाने के लिए पहुची 3-3 दमकल की गाड़ी 
आग के बाद निरीक्षण करते सीओ दिव्या कुमारी 


 कोशीतक / आलमनगर मधेपुरा


आलमनगर थाना क्षेत्र के कुंजौरी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 1 और 3 में  मंगलवार को अचानक आग  लगने 25 से  30 घर जल कर राख हो गया। जिसमें सीता देवी, पुतुल देवी, मंतोष राम, लूरो देवी, मीरा देवी, अंजली देवी, मनीषा देवी, रेखा देवी, संतोष शाह, मंजुला देवी, जूही परवीन, रवीना खातून, जुबेदा खातून, मोहम्मद अमजद, संगीता कुमारी सहित लगभग 25 से 30 घर चलकर खाक हो गया। जिसमें लगभग 15 से 20 लाख की क्षति का आकलन किया गया। इस बाबत प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे अचानक  ही आग की लपटे उठने लगा इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा आग को लेकर हल्ला करने लगा। इसके बाद देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण आग को बुझाने के लिए इकट्ठा हो गया। वहीं आग को लेकर स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई सूचना मिलने ही थाना में तैनात छोट दमकल  की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची।  परंतु आग इतना भयावह था कि आग पर काबू पाया नहीं जा सका। घंटो मुश्कत के बाद फायर ब्रिगेड के तीन और वाहन और  स्थानीय  लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक 25 से 30 घर जलकर खाक हो गया वहीं घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी, पंचायत राज पदाधिकारी समीक्षा झा ,मुखिया प्रतिनिधि राजाराम शर्मा, मो. गुलफाम सहित कई जनप्रतिनिधि पदाधिकारी स्थल पहुंचकर  घटना को लेकर जायजा लिया। वहीं इस बाबत अंचल अधिकारी दिव्या कुमारी ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार को आपदा की  राशि का मुआवजा दी जाएगी।

आलमनगर से कन्हैया महाराज की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner