घायल युवक की सिल्लीगुड़ी जाने के दौरान मौत।

Dr.I C Bhagat
0

 

मृतक बसंत कुमार 

कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा


मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बैसाढ गांव में रोड के किनारे एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। इलाज के लिए सिलीगुड़ी ले जाने के दौरान सोमवार की शाम रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान खुर्दा वार्ड नंबर 12 निवासी नवल साह का 17 वर्षिय पुत्र बसंत कुमार के रूप में हुई। मंगलवार की सुबह मधेपुरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की रात बसंत के मोबाइल पर एक अंजान नंबर से फोन आया। इसके बाद वह नानी गांव जाने की बात कर कर घर से निकला। लेकिन देर रात किसी ने उसके घर पर फोन कर बसंत की घायल होने की सूचना दी। सूचना पर परिजन जब घर के करीब 1 किलोमीटर दूर बैसाढ पंचायत सरकार भवन के पास पहुंचा तो देखा कि बसंत रोड पर घायल है। उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे। उसके बाद उसे कुमारखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिसे बेहतर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। कुछ देर इलाज के दौरान बाद हालत में कोई सुधार होता नहीं देख। परिजनों ने  उसे लेकर सिलीगुड़ी के लिए रवाना हो गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल में मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराया गया। इस बाबत कुमारखंड थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की एक्सीडेंट में युवक के घायल होने की जानकारी मिली थी। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner