कोशीतक/ चौसा मधेपुरा
मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड अंतर्गत जनता हाई स्कूल के मैदान में आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और मुकेश सहनी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अपने गंठबंधन के प्रत्याशी डा. कुमार चंद्रदीप के लिए वोट देने की अपील भी की। मालूम हो कि इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे चाचा 17 साल सरकार में रहे लेकिन बेरोजगारों को कोई रोजगार मुहैया नहीं कर पाए। वहीं हमने 17 महीने में करीब 50 लाख युवाओं को रोजगार दिया। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उनके असफलता की गिनती गिनाई और कहा कि मोदी झूठ पर झूठ बोलते हैं। और उनकी सरकार में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पार कर चुकी है। और अभी भी झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। अब तो और हद हो गई अब मंगलसूत्र पर भी आ चुके हैं। इस दौरान जनसभा को संबोधित कर तेजस्वी ने लोगों से कहा कि हमने सभी जगहों पर पढ़े लिखे नेक उम्मीदवार को टिकट दिए। वहीं मधेपुरा में साहित्यकार प्रखर विद्वान डा. रमेंद्र कुमार रवि के पुत्र डा. कुमार चंद्रदीप को टिकट दिया है। आप लोग इन्हें भारी मतों से जीता कर भेजिए ताकि हमारा हाथ मजबूत होगा और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बन सके।