कोशीतक/ बिहारीगंज मधेपुरा
बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मंजौरा पंचायत स्थित कुमारपुर वार्ड नंबर 1 में महादलित परिवार के टोला में करीब 43 से भी अधिक घर जलकर राख हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सोमवार को दिन के करीब 1:30 बजे अचानक रामस्वरूप मुनि के घर में आग लगी। हल्ला होने पर जबतक ग्रामीण एकत्रित हुए तब तक आग भयंकर रूप ले चुका था। तेज हवा के कारण आग की लपटे इतनी तेज थी। कि वहां किसी की तब तक नहीं चली जब तक की सारे घर जलकर राख नहीं हो गया। आग को बेकाबू और विकराल रूप देख ग्रामीण दंग रह गए।वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी हरिनाथ राम अग्निशमन की गाड़ी के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर कैंप कर रहे हैं। वहीं पीड़ित परिवार को मौके पर आपदा के तहत सरकारी लाभ देने की बात कहीं। वहीं मौके पर सभी पीड़ित परिवार को पॉलिथीन सीट मुहैया कराई गई। सूचना मिलते ही बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थित का जायजा लिए। वहीं अग्निशामक की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची। मालूम हो कि आग बुझाने के दौरान कई युवक भी बुरी तरह से आग में झुलस कर जख्मी हो गए। वहीं आग में एक दर्जन से अधिक बकडी भी जलकर राख हो गया तो कई अन्य मवेशी भी जलने से जख्मी हुए। तथा घर से कोई भी सामान निकालन संभव नही हो सका।