पृथ्वी दिवस पर 17 वीं बिहार बटालियन एनसीसी ने पौधा लगाते हुए मतदाता को मतदान के लिए जागरुक किया।

Dr.I C Bhagat
0


17 बिहार बटालियन एनसीसी ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

कोशीतक/ बिहारीगंज मधेपुरा


 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के द्वारा मधेपुरा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।  शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा एवं पार्वती महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के समावेष्टा देवाशीष के आदेश के आलोक में पिआई कर्मी महेंद्र सिंह, शैलेश कुमार के देखरेख में मधेपुरा के शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा कर्पूरी चोक, समाहरणालय, टीपी कालेज चोक होते हुए पार्वती कालेज में समाप्त हुआ। एनसीसी कैडेट के द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा लगाते हुए पृथ्वी दिवस के अवसर पर वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, पहले मतदान फिर जलपान का नारा लगाते हुए केयरटेकर अमृता कुमारी के साथ सैकड़ो की संख्या में एनसीसी के छात्राओं ने नगर भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक किया। केयरटेकर श्रीमति कुमारी ने बताया कि एनसीसी परिवार लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं। जिसमें बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ पहले मतदान फिर जलपान और लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। वही प्रधानाचार्य  मो. शकील अहमद ने बताया कि एनसीसी अधिक  से अधिक लोग मतदान करे इसके लिए कटिबद्ध है।  मतदान के लिए जागरूक करते एनसीसी के युवक 

 जिला उपाध्यक्ष बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ शैलेश कुमार चौरसिया ने बताया की पौधारोपण सराहनीय कार्य है। अध्यक्ष बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि एनसीसी परिवार लोगों को मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं। सचिव माध्यमिक शिक्षक संघ डा. संतोष कुमार ने बताया कि एनसीसी परिवार रात दिन कंधा से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं। पार्वती कॉलेज के केयरटेकर सुजीत कुमार ने बताया कि हम लोग एनसीसी के आदेश का अनुपालन कर रहे हैं। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सईद  अंसारी, डीपीओ अभिषेक कुमार, डीपीओ मिथिलेश कुमार, राजीव कुमार संभाग प्रभारी राजीव कुमार, जयप्रकाश शर्मा, उमाकांत, अवधेश कुमार, सुनील चौरसिया, पुरुषोत्तम कुमार, वंदना कुमारी, हीरा भारती, प्रतिमा कुमारी, विजय पासवान, शिक्षक प्रतिनिधि आशीष कुमार, अरुण कुमार, कंचनमाला, नूतन कुमारी आदी ने बताया कि एनसीसी परिवार कम से कदम मिलाकर स्वीप कार्यक्रम को सफल बना रहे हैं एनसीसी परिवार रास्ते एकता का मिसाइल का काम कर रहे हैं।

बिहारीगंज से सत्यम की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner