जुता के गोदाम में आग लगने से 10 लाख की संपत्ति जल कर राख।

Dr.I C Bhagat
0

 

आलमनगर खगड़िया बस स्टैंड के पास जुता के गोदाम में लगी आग 
आग बुझाने के लिए मस्कत करते दमकल कर्मी 


कोशीतक / आलमनगर मधेपुरा


आलमनगर बाजार में धर्म वीर दास के खगड़िया बस स्टैंड वालें जुता के गोदाम में लगी आग 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति जल कर राख। जानकारी के अनुसार आलमनगर बाजार में सुबह 7 बजे के करीब धर्मवीर दास के खगड़िया बस स्टैंड वाले जुता के गोदाम में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग गोदाम के भीतर लगने के कारण गोदाम का सामान जल कर राख हो गया। आग की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां एवं दर्जनों फायर ब्रिगेड कर्मी ने आग बुझाने में जुट गए। आग का भीतरी दबाव के कारण दुकान का चदरा खोल कर 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू  पाया जा सका। इस दौरान दुकान में रखा 10 लाख से अधिक का सामान जल कर राख हो गया था। इस बाबत आदित्य फुट वेयर के प्रोपराइटर धर्मवीर दास ने बताया की गोदाम  बंद था। लोगों के द्वारा सूचना मिली की गोदाम में आग लग गई है। यहा आए तो देखा गोदाम मे रखा सभी फुट  वेयर का सामान जल कर राख हो गया। घटनास्थल की सूचना पर सीओ दिव्या कुमारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

आलमनगर से केशव महाराज की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner