सहरसा बस स्टैंड में शॉर्ट सर्किट से दो बसों में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित। दो घंटे लेट से पहुची दमकल।

Dr.I C Bhagat
0
सहरसा बस स्टैंड में खड़ी बस में लगी आग 

कोशीतक/ सहरसा

सहरसा के बस स्टैंड में अचानक ही शॉर्ट सर्किट के कारण दो बसों में आग लग गयी। आग लगते ही बस स्टैंड में अफरातफरी मच गई। वो तो गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्री बस से उतरने में कामयाब रहे। इस घटना में एक बस पूरी तरह जलकर राख हो गयी। वही स्थानीय लोगों दमकल  पर ढाई घंटा लेट से पहुंचने  का आरोप लगाया। दमकल की गाड़ी ने खत्म  हुई लपटें की तपीस को ठंडा करने का काम किया। जानकारी के अनुसार सहरसा बस स्टैंड में उस समय अफरातफरी मच गयी शॉर्ट सर्किट के कारण वहां खड़ी दो आनंद  विहार बसों में आग लग गयी। देखते-देखते दोनों बसों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। वहीं बस में सवार यात्रियों के बीच बस से उतरने की होड़ मच गयी।  वहीं आग लगने की खबर पाकर देर  से ही सही घटनास्थल पर पहुंची और बुझ रहे आग पर काबू पाया। आग लगने से बस स्टैंड में खड़ी बस जल कर राख हुई 

एक बस जलकर हुई राख 


आग लगने की इस घटना में एक बस तो पूरी तरह जलकर राख हो गयी। वहीं दूसरी बस की आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। सबसे राहत वाली बात ये रही कि दोनों बसों में बैठे यात्री समय रहते बसों से बाहर निकलने में कामयाब रहे। जिससे जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ। एक बड़ा  हादसा टल गया। लोगों  ने बताया दोनों बसे सहरसा से आलमनगर के बीच चलती हैं।

सहरसा बस स्टेंड पर आग के बाद जली हुई बस 
आग की सूचना के बाबजूद देर से पहुंची दमकल की टीम 

देर से पहुची अग्निशामक की गाड़ी।

दोनों बसों में आग लगने की घटना से बस स्टैंड में अफरातफरी मच गयी। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम के देर से पहुंचने पर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस बाबत फायर ब्रिगेड विभाग के अग्निशामक अधिकारी मनोज कुमार ने बताया की नगर निगम क्षेत्र के प्रशांत सिनेमा रोड के पास खड़ी बस में आग लग गई है। सूचना मिलते ही अग्निशमन गाड़ी लेकर हमलोग घटना स्थल के लिए प्रस्थान किये। लेकिन रेलवे फाटक लगा हुआ था। जिसके चलते 10 मिनट लेट पहुंचे और बस की आग को बुझाया गया। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner