सिंहेश्वर पुलिस ने 70 लीटर देशी शराब बरामद किया
कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
थाना क्षेत्र के गिद्दा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 2 से पुलिस ने देर रात छापामारी कर 70 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है। इस बीच पुलिस की कारवाई होता देख सभी घर वाले फरार हो गए। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि देर शाम गुप्त सूचना मिली थी कि गिद्दा पंचायत के वार्ड नंबर 2 में कृतानंद सरदार, उर्मिला देवी, राजो देवी व गजेन सरदार देशी शराब का कारोबार करते हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर चारो आरोपी के यहां बारी बारी से छापामारी कर 70 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया। मौके से सभी आरोपी फरार हो गए। उन्होंने बताया की छापामारी एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए किया गया। छापामारी में शराब बनाने वाले उपकरण का भी विनिष्टिकरण किया गया। छापामारी दल में एएसआई कपिल देव यादव, एएसआई राजेश कुमार सिंह, कुंदन कुमार, मो नाजीर, धीरेंद्र पासवान व हरिवंश कुमार मणि शामिल थे।