कोशीतक/ गम्हारिया मधेपुरा
मधेपुरा के एसपी संदीप सिंह ने विधि व्औचक संधारण को लेकर गम्हारिया थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी श्री सिंह ने थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, हवालात, मालखाना, थाना की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। उन्होंने अपराध रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर आदि महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में घटित अपराधों के विषय में थानाध्यक्ष विकास कुमार से जानकारी ली। इस बाबत एसपी श्री सिंह ने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव को वाहन जांच, गस्ती बढ़ाने के साथ साथ व संवेदनशील जगह पर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर थानाध्यक्ष को कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने, चुनाव के मद्देनजर तलाशी अभियान चलाकर अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही सभी बूथों का बारीकी से निरीक्षण करने का निर्देश भी दिया। इस मौके पर एसआई सतीश कुमार व अन्य कर्मी उपस्थित थे।