कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर प्रखंड के सुखासन पंचायत में मंगलवार की रात एक गल्ला व्यापारी के दुकान में चोरों ने लगभग 3 लाख रुपए के गल्ला के सामान की चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार सुखासन पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी ओमप्रकाश चौधरी ने सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर बताया की सुखासन बाल सुधार गृह के पास गल्ला का दुकान खुशी ट्रेडर्स चलाता हूं। मंगलवार की शाम में लगभग 6 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह 8 बजे के करीब दुकान पहुंचे तो दुकान का ताला टुटा हुआ दिखा। दुकान खोल कर अंदर जाने पर देखा की दुकान में रखा सभी गल्ला का समान गायब है। जिसमें 24 किंवटल मुंग लगभग 2 लाख 16 हजार, 8 किंवटल सरसों 48 हजार, चिकना 2 किंवटल 10 हजार, चावल 5 किंवटल 17 हजार, गेहूं 2 किंवटल 5 हजार और मकई 2 किंवटल 5 हजार कुछ छिटफुट समान किसी गाड़ी पर लादकर ले गया। इस बाबत थानाध्यक्ष विरेंद्र राम ने बताया की जानकारी मिली है कारवाई की जा रही है।