महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर परिसर सहित अन्य जगहों पर साज सज्जा के लिए खोला गया निविदा।

Dr.I C Bhagat
0

 

निविदा का लिफाफा खोलते न्यास प्रबंधक और सदस्य 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा


सिंहेश्वर मंदिर सहित अन्य जगहों पर साज- सज्जा सहित अन्य कार्य के लिए टेंडर किया गया. इस बाबत बताया गया कि सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कार्यालय में महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों की साज- सज्जा के साथ साथ बेरिकेडिंग टेंट और मंदिर सहित सभी धर्मशाला में टेंट और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए टेंडर निकाला गया। जिसमें चार बिडरो का बंद लिफाफे में निविदा खोली गई। जिसमें सबसे कम बोली जय गुरु लाईट, साउंड एंड टेंट हाउस के प्रोपराइटर रविन्द्र कुमार उर्फ कारी मंडल का तीन लाख 51 हजार की थी। जिसको एग्रीमेंट के साथ टेंडर दिया गया। ज्ञात हो कि अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा सह सचिव सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति सिंहेश्वर के निर्देशानुसार सजावट के लिए न्यास  समिति के प्रबंधक अभिषेक आंनद की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया। जिसमें  अभिषेक आनंद के साथ न्यास समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह, संजीव कुमार ठाकुर को शामिल किया गया। और  महाशिवरात्रि की विवाह उत्सव वर्ष 2024 के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर यदि स्थलों पर बिजली से सजावट एवं प्रकाश व्यवस्था कार्य करवाने हेतु मार्केट सर्वे कर कोटेशन प्राप्त किया गया। जिसकी निविदा प्रक्रिया पूरी करने हेतु बंद लिफाफे में कोटेशन प्राप्त कर खोल गया। इस प्रक्रिया में चार संस्थाओं की कोटेशन मिला। जिसमें रंजीत टेंट हाउस लालपुर सरोपटटी के द्वारा चार लाख 75 हजार, राजकुमार टेंट हाउस सिंहेश्वर के द्वारा चार लाख 51 हजार, जय गुरु लाइट साउंड एंड टेंट हाउस तीन लाख 51 हजार और जितेंद्र टेंट हाउस लालपुर सरोपटटी चार लाख 11 हजार की निविदा डाली गई थी। जिसमें एक रंजीत टेंट हाउस के प्रोपराइटर अनुपस्थित रहे। इस दौरान बताया गया कि उक्त चयनित डाक वक्ता को बाबा मंदिर एवं अन्य छोटे मंदिर के गुंबज पर झालड़ एवं अन्य प्रकाश उपकरण द्वारा सजावट करना, मंदिर परिसर में दुर्गा मंदिर, नियंत्रण कक्ष, बेरिकेडिंग पर बिजली से सजावट को कार्य. पुराने नियंत्रण कक्ष के समीप मेडिकल टीम, सुरक्षाकर्मी के बैठने हेतू पंडाल तथा कुर्सी आवश्यकतानुसार व्यवस्था करना. प्रतिमा सिंह धर्मशाला में अस्थाई पंडाल को निर्माण चार दिनों के लिए करने का कार्य. मंदिर प्रवेश द्वारा पर गेट के निर्माण कार्य. शिवगंगा पोखर के चारों ओर प्रकाश व्यवस्था करना. न्यास समिति कार्यालय में प्रकाश व्यवस्था, वायपास रोड में उचित प्रकाश व्यवस्था करना,  मंदिर प्रांगन में श्रद्धालुओं के सुगमता से आगमन हेतु बांस से बेरिकेडिंग का निर्माण आवश्यकतानुसार करना. मंदिर परिसर स्थित नाग गेट एवं राजा होटल के सामने गेट को झालड़ से सजवाने का कार्य, तथा मेला ग्राउंड स्थित गांधी पार्क में झालड़ एवं प्रकाश व्यवस्था करने का कार्य करने  का एकरारनामा भी बनाया गया। मौके न्यास सदस्य विजय कुमार सिंह, संजीव ठाकुर, मदन मोहन सिंह, प्रबंधक अभिषेक आनंद, लेखापाल राकेश श्रीवास्तव, श्रवण  कुमार, संवेदक रविन्द्र मंडल उर्फ कारी मंडल, राज कुमार साह, जितेन्द्र कुमार मौजूद थें.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner