हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार।

Dr.I C Bhagat
0

 हथियार के साथ गिरफ्तार अभियुक्त के साथ पुलिस 


कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा 


मधेपुरा पुलिस ने हथियार के साथ एक व्यक्ति को हथियार  के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक संदीप  सिंह के आदेशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशानुसार मधेपुरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को ग्राम भेलवा चौक स्थित वार्ड  नंबर 7 निवासी भूपेंद्र यादव के पुत्र पंक्चर दुकान के मालिक अखिलेश कुमार को देशी कट्टा 01, एवं जिन्दा गोली 03 एवं एक मोबाइल के साथ गिरफतार किया गया। जिस संदर्भ में मधेपुरा थाना कांड संख्या 330/24  धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज की है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा हैं। मौके पर पुअनि इन्द्र जीत तांती, सिपाही सोमू कुमार, सिपुल कुमार, संतोष कुमार यादव, संतोष कुमार मौजूद थे। 

गिरफ्तार अभियुक्त अखिलेश कुमार का अपराधिक इतिहास

01. मधेपुरा उत्पाद वाद संख्या 70/ 21-22 दिनांक 24.06.21 धारा-30(ए) उत्पाद अधिनियम,02. मधेपुरा उत्पाद वाद संख्या 169/ 21-22 दिनांक 30.09.21 धारा-30 (ए), 3. मधेपुरा उत्पाद वाद संख्या 498/23 मधेपुरा उत्पाद वाद संख्या 1258/23 दिनांक 13.10.23 धारा 37,  05. मधेपुरा थाना कांड संख्या 330/24 दिनांक 29.03.24 धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner