दो पक्षो में मारपीट और जेवरात छिन लेने का मामला दर्ज
कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर प्रखंड के रामपट्टी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 7 में हुई मारपीट के मामले में दोनो पक्ष की और से मामला दर्ज कराया गया है । एक पक्ष की और से विंदेश्वरी यादव ने अनिल यादव, सुनील यादव, मनीष यादव, अमलेश यादव, मंजेश यादव और विकास यादव पर मारपीट का आरोप लागते हुए 10 हजार व जेवरात छीन लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। वहीं दूसरे पक्ष की और से मंजेश यादव ने विंदेश्वरी यादव, कामेश्वर यादव, कुशेश्वर यादव, प्रीति कुमारी, भगिंद्र यादव, सिकेंद्र यादव, रेणु देवी व विशेश्वर यादव पर मारपीट कर जेवरात छीन लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। इस बाबत थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि दोनों पक्षों की और से मामला दर्ज कर आगे कि करवाई की जा रही है।