ट्रक ड्राईवर से बहस मुंद्रिका बस चालक को पड़ा भारी। ट्रक के मालिक पर मार कर घायल करने का आरोप।

Dr.I C Bhagat
0

 

मारपीट में घायल बस चालक 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


ट्रक ड्राईवर और मुद्रिका बस के ड्राइवर ने बीच मामुली बहस के बाद बस चालक को घेर कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस भागलपुर से सहरसा आ रही मुंद्रिका बस के 24 वर्षिय चौसा प्रखंड के फुलकिया टोला बसेठा वार्ड नंबर 5 निवासी मिठु कुमार यादव ने भर्राही थाना में आवेदन देकर कहा की मैं मुद्रिका ट्रेवल्स बीआर 39 पीए 9494 का चालक हूँ। रविवार को करीब 8:00 बजे भागलपुर से सहरसा के लिए आ  रहे थे। तो भटगामा के पास एक बीआर 19 जीए 8022 ओवर टेक करने के कारण कुछ बात-बात में बहस हो गया। ट्रक ड्राईवर अपने मालिक को फोन पर बताया कि मेरे साथ ओवर टेक के चलते बता-बती हुआ है। ट्रक ड्राईवर ने मुझे अपने मालिक से फोन पर बात करवाया। बात करने के दौरान उसके मालिक ने मुझे कहा कि साले किशुनगंज और मधेपुरा के बीच जहा पकड़ लेंगे जान से मार देगे। एनएच 107 भर्राही के ओभर ब्रीज के पास एक बैगनी रंग का कार जिसपर 6 आदमी सवार था एवं एक पल्सर मोटरसाईकल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 10 एएफ 6947 था। जिसपर दो आदमी सवार था। ये दोनों गाड़ी मेरे बस के सामने रोका। मैंने बस रोक दिया के बाद 5-6 आदमी गाड़ी के अन्दर घुसा और हॉकी के डंडा से मेरे ऊपर अन्धाधुंध मारने लगा। 'मेरे गाड़ी का चाभी छीन लिया। मेरे सिर चोट से मैं बेहोश होकर गिर गया। बेहोशी हालत में मेरे एवं मेरे गले से एक भर का सोने का चेन, पर्स से 15 हजार रुपया तथा कांट्रेक्टर के पास से चलान वाला 15 हजार रुपया छीन लिया। भर्राही  थाना के घटनास्थल पर पहुंचने  से पहले ही सभी लोग भागने में कामयाब रहा। इस बाबत भर्राही थानाध्यक्ष ने बताया की आवेदन मिला है कारवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner