कोशीतक/ गम्हारिया मधेपुरा
मधेपुरा जिला के गम्हारिया प्रखंड के सिया राम उच्च विधालय के छात्र रवि कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 467 अंक लाकर जिला में टाप करने का कारनामा किया है। इस की खबर मिलते ही उसके परिवार को बधाई देने वाले पहुंचने लगे। मालूम हो कि मैट्रिक परीक्षा में सियाराम उच्च विद्यालय के छात्र रवि कुमार जिला में 467 अंक लाकर टॉपर बने हैं। रवि कुमार आगे चलकर आईआईटी इंजीनियर में जाना चाहते हैं। रवि ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं जिला भर में टॉप करूंगा। लेकिन बचपन से मुझे हमेशा परिवार का सपोर्ट और प्यार मिला है। रवि ने कहा है कि उन्हें भविष्य में किसी ऐसे किसी भी विभाग में काम करने की इच्छा है।जहां से देश का नाम रोशन किया जा सके। मालूम हो कि उनके पिता नीरज कुमार गुप्ता कपड़ा का दुकान करते हैं। जबकि माता बिन्दु देवी कुशल गृहिणी हैं। वह दो भाई एक बहन हैं। एक भाई उससे छोटा है।रवि ने बताया कि उसने परीक्षा को लेकर रुटिन बनाया था। जब मौका मिलता था। मन लगाकर पढ़ता था। फिर भी करीब दस घंटे रोज पढ़ते थे। वह आवासीय बाल विद्या विहार में परीक्षा को लेकर स्पेशल क्लास की व्यवस्था की गयी थी उसमें में भी पढ़ाई करता था।