कोशीतक /सिंहेश्वर मधेपुरा
महाशिवरात्रि मेला के मुख्य द्वार पर महाशिवरात्रि मेला का उद्घाटन कोशी आयुक्त निलम चौधरी ने किया। इस अवसर पर धनबाद गेट के उद्घाटन स्थल पर कोशी आयुक्त श्रीमती चौधरी को गार्ड आफ आनर देकर सम्मानित किया गया। वही उसके बाद उद्घाटन द्वार के पास बाबा मंदिर के पुजारी सत्येंद्र ठाकुर, अमरनाथ ठाकुर, संजीव ठाकुर, दीपक ठाकुर, ने मिथिलांचल परंपरा के अनुसार तिलक, माला और पाग से सम्मानित करते हुए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आयुक्त श्रीमती चौधरी ने मेला का उद्घाटन किया। उसके बाद स्काउट गाइड के निदेशन में डीआरडीए मंच तक पहुंचे। जहा न्यास के द्वारा पौधा और शाल से सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीओ धीरज कुमार सिन्हा ने उपस्थित सभी गणमान्य लोगो का स्वागत किया। वही इस अवसर पर कोशी आयुक्त निलम चौधरी ने बाबा भोलेनाथ का नमामि मीशान निर्वाण रूपम विभुम व्यापकम ब्रह्मा वेदा स्वरूपम के श्लोक से शुभारंभ करते हुए कहा मुझे खुशी है की मुझे इस उत्सव में शामिल होने का मौका मिला। उन्होंने भगवान शंकर को याद करते ही गजब का सामंजस्य नजर आता है। गले में सांप, मस्तक पर चंद्रमा, जटा गंगा एक आदर्श रूप प्रस्तुत करता है। यही शास्वत सत्य है। शिव सनातन है, शिव ही भक्ति है इसलिए सत्य ही शिव है। शिव को एक प्रशासन के तरह भी देख सकते हैं। शिव शक्तिमान है। और प्रशासन भी शक्ति संपन्न है। उन्होंने कहा यह एतिहासिक धरा श्रृंगी ऋषि की भुमि है, मंडन मिश्र और भारती मंडन की ऐतिहासिक धरती है। यहा के कण कण में बाबा की भक्ति विराजमान हैं। यह सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटक स्थल घोषित कर सकता है। मेला को राजकिय मेला का दर्जा दे सकता है। लेकिन यहा के विकास में आपके भरपूर सहयोग की जरूरत होगी। उन्होंने कहा यहा के धरोहर को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। हमारी पहचान हमारी संस्कृती से ही है।डीएम न्यास की योजनाओं की जानकारी देते
निर्मित और निर्माणाधीन योजना की जानकारी दी।
डीएम विजय प्रकाश मीणा ने सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति ने विकास के कई कार्य गिनाए उन्होंने कहा महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाला यह मेला एक माह तक चलता है। इसमें बिहार के साथ-साथ मिथिलांचल और पड़ोसी देश नेपाल के श्रद्धालु आस्था के साथ यहां बाबा सिंहेश्वर नाथ का पूजन करने आते हैं। और पुजा के बाद यहां मेले में मनोरंजन का आनंद उठाते हैं। प्रशासन मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधा का विषेश ख्याल रख रही है। इस दौरान न्यास द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि मेला ग्राउंड में पीसी सड़क का निर्माण कार्य, न्यास कार्यालय सभागार भवन का निर्माण कार्य, मुक्ति धाम निर्माण कार्य, डीआरडीए मंच का निर्माण कार्य, मुख्य मंदिर गेट मुख्य परिसर के आगे बेरिकेटिंग का निर्माण कार्य, शिवगंगा के पूर्व पार्क में चारदिवारी निर्माण कार्य, मवेशी हाट का चारदीवारी निर्माण कार्य, मंदिर परिसर से शिवगंगा पोखर में भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित करने का कार्य, साथ ही कई कार्य प्रस्तावित और प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा सिंहेश्वर मंदिर प्रांगण में बरामदा के चारों ओर बरामदा छत का निर्माण कार्य, परिसर के चारों ओर पत्थर लगाने का कार्य, गर्भगृह के अंदर उच्च गुणवत्ता वाला पत्थर लगाने का कार्य, मंदिर के चारों ओर नाला निर्माण मंदिर परिसर में घेराबंदी, सिंहेश्वर मंदिर परिसर प्रवेश पर भव्य प्रवेश द्वार निर्माण कार्य जो निर्माणाधीन है। सिंहेश्वर मंदिर द्वार क्षेत्र पर स्वागत कक्ष, चप्पल स्टॉल, प्रतीक्षालय भवन का निर्माण कार्य तथा महिला और पुरुष के लिए 20-20 यूनिट का शौचालय और स्नानागार निर्माण कार्य, शिवगंगा पोखर का भव्य निर्माण कार्य, हाई मास्क लाइट का कार्य, शिवगंगा सीढ़ी घाट का निर्माण कार्य, तालाब में के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य और मंदिर के बैरिकेडिंग के ऊपर सेड का निर्माण कार्य प्रतीक्षारत है। साथ ही उन्होंने कहा की सिंहेश्वर में जाम के निजात के लिए बाईपास का कार्य प्रक्रियाधीन है। जिसका डीपीआर बन चुका है। और ट्रैफिक के समाधान के लिए बाजार में लगने वाले फल और सब्जी की दुकान को अलग शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने साथी कहा स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए इस क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के लिए की मांग की गई है। साथ ही उन्होंने महिला दिवस की भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।स्टालों का निरीक्षण और उद्घाटन करते आयुक्त और डीएम
सरकारी स्टाल का किया उद्घाटन।
कोशी आयुक्त निलम चौधरी, डीएम विजय प्रकाश मीणा और एसपी संदीप सिंह ने मेला परिसर के विभिन्न स्टाल और प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया।