कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर प्रखंड के मानपुर पंचायत के जलवार में चोरों ने लाखों की जेवरात और नगदी सहित लगभग 12 लाख के समान की चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार जलवार वार्ड नंबर 8 निवासी सेवानिवृत्त प्रो. गोपाल सिंह के घर में घुसकर चोरों ने घर का ताला तोड़कर 12 लाख का जेवरात व नगदी चुरा कर फरार हो गया। इस बाबत जानकारी देते हुए गृह स्वामी सेवानिवृत्त प्रोफेसर गोपाल सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा घर के पीछे से छत पर चढ़कर घर के अंदर आ गया और जिस रूम में उनकी पत्नी सोई थी। उनके घर के दरवाजा को बाहर से लॉक कर बगल के घर का ताला तोड़कर 10 लाख का जेवरात वह अन्य सामान के साथ 1 लाख 70 हजार रुपया नगद भी चोरी कर लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।