डीपीओ शिव शंकर मिस्त्री को सेवानिवृत्त पर समारोह में किया सम्मानित।

Dr.I C Bhagat
0

 

प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते डीपीओ शिव शंकर मिस्त्री 
सभी अतिथियों को सम्मानित करते शिक्षक 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा


जिले के आला अधिकारी डीपीओ सह बीईओ सिंहेश्वर के 29 फरवरी को सेवानिवृत्ति के अवसर पर सिंहेश्वर प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापक ने बीआरसी सिंहेश्वर में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर नव पदस्थापित बीईओ नवल किशोर सिंह तथा आलमनगर के बीईओ विजय कुमार तथा पुरैनी के बीईओ शशिकांत अलबेला को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मिथला के परंपरा के अनुसार माला, साल, और पाग से सभी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीईओ श्री एलबेला ने कहा की विदाई का शाब्दिक अर्थ होता है अलगाव और सरकारी सेवा में मिलना और  बिछड़ना एक नियम है। हर  कर्मी का एक दुसरे जगह तबादला और  सेवानिवृत्ति होना निश्चित है। उसी दौरान जो व्यक्ति अपना एक अलग छाप वहा छोड़ देता है। वहा के लोग उसे भुल नही पाते हैं। आलमनगर के बीईओ विजय कुमार ने बताया की आज का यह  भव्य कार्यक्रम स्थापना के डीपीओ सर शिव शंकर मिस्त्री के सम्मान में आयोजित किया गया। हम लोगों ने 1991 में बसंतपुर से अपनी सेवा का शुभारंभ किया था। और आज सिंहेश्वर से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। नौकरी  में रहने पर परिवार वालों की शिकायत रहती है। कि परिवार पर समय नही दे देते हैं। हम लोग चाहते है अब सर परिवार को इतना समय दे उनकी सारी शिकायत दुर हो जाय। साथ ही उनके लंबी आयु की कामना करते हैं। सेवानिवृत्त के अवसर पर श्री मिस्त्री ने भाव विह्वल होकर सभी को अवरूद्ध कंठ से कहा यह सही है कि में पटना जिला का रहने वाला हूं। मेरी पहली पोस्टिंग सहरसा के बसंतपुर में बीईओ के रूप में हुई थी। उसके बाद कोशी से मेरा लगाव इस तरह रहा की मैं सुपौल जिला के सिमराही राघोपुर का होकर रह गया। आज विडंबना देखिए मधेपुरा में  7 जुलाई 2020 को डीपीओ के रूप में योगदान लिए। लेकिन पिछले 8 माह से शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक के आदेश पर सिंहेश्वर प्रखंड के बीईओ से ही सेवा निवृत्त हो गए। कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार नुतन ने किया। मौके पर प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद, विद्यानंद कुमार, निशांत ठाकुर, नवीन कुमार भगत, दिपक  कुमार दिपांशु, दिनेश कुमार दिनकर, बद्री कुमार, इंद्र भूषण कुमार, कौशल किशोर, डीडी. तनवीर अहमद, देवानंद प्रसाद, बीआरपी गजेंद्र कुमार, शशिकांत यादव, पंकज भारती, लेखापाल अभिषेक कुमार वर्मा, सुर्य  नारायण मंडल, डाटा आपरेटर नीरज कुमार, विनोद कुमार, एमटीएस विकास कुमार मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner