कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले को लेकर सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह डीएम विजय प्रकाश मीणा काफी संवेदनशील दिख रहे हैं। मेले के साथ साथ सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के प्रबंधन को दुरुस्त करने के लिए उनके निर्देश पर एडीएम निखिल कुमार को प्रबंधक का कार्य देखने का निर्देश दिया है। साथ ही सिंहेश्वर के कार्यक्रम पदाधिकारी सिंहेश्वर रजनीश कुमार और वर्तमान प्रबंधक अभिषेक आनंद को सहयोग करने के लिए एक पत्र एसडीओ सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के द्वारा जारी किया गया है। अपने पत्र में सचिव श्री सिन्हा ने वर्तमान प्रबंधक को वरिय उप समाहर्ता के प्रबंधक के कार्य करने में सहयोग करने का स्पष्ट निर्देश दिया है। मालूम हो की सिंहेश्वर मंदिर के गर्भगृह में मार्वल लगाने का काम चल रहा है। लगभग पिछले 4 साल से हर साल की भांति इस साल भी महत्वपूर्ण अवसर पर शिवगंगा से पानी निकाल कर उसमें भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित करने का काम शुरू कर दिया गया।
शिवगंगा से युद्धस्तर पर चल रहा पानी निकालने का काम
हर बार की तरह संभवतः इस बार भी ऐसा लगता है की इस बार प्रतिमा स्थापित करने का काम पुरा हो जायेगा। वही सिंहेश्वर मंदिर आधा इंच के मार्वल लगाने का काम चल रहा है। जिसके नीचे से पुराने मशाल को साफ नही करने के का शिव लिंग और नीचे नजर आने लगा है। कई श्रृद्धालुओं का कहना है कि इस तरह गर्भगृह का कार्य एक दो बार और होगा तो बाबा का शिव लिंग ही अलोपित ना हो जाय। हालांकि सीढी पर लगा मार्वल में जो खाचा बना दिया गया है। उससे श्रृद्धालुओं के गिरने की संभावना को काभी कम कर दिया है।