कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर नगर पंचायत स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के पास से शिक्षक दंपति के घर से 20 लाख के जेवरात सहित नगद की चोरी हो गई। बताया गया कि नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने शिक्षक के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर ने सबसे पहले घर मुख्य दरवाजा के कुंडी को काट कर घर में प्रवेश किया। इसके बाद चोर ने निचले तल के एक कमरा और ऊपरी तल के चार कमरों का गेट बारी- बारी से खंगालते हुए करीब 20 लाख का जेवरात सहित 25 हजार रुपए की नकदी उड़ा लिया। यह भी बताया गया कि घटना के समय शिक्षक दंपत्ति अपने- अपने विद्यालय गए हुए थे। सबसे पहले स्कूल से वापस लौटने के बाद शिक्षिका रंजिता कुमारी ने अपने घर के दरवाजे पर लगा कुंडी को टूटा हुआ पाया। उसके बाद इसकी सूचना पड़ोसियों को दी। चोरी की घटना कि जानकारी स्थानीय थाना को दी गई। सूचना मिलने पर सिंहेश्वर थाना से एसआई रामदयाल सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आस- पास के लोगों से इसकी जानकारी ली और घटना स्थल पर सभी कमरों का बारी- बारी से निरीक्षण किया। घटना दोनों शिक्षक के विद्यालय जाने और आने की बीच घटित हुई। जानकारी अनुसार शिक्षक सुभाष कुमार सुमन मध्य विद्यालय भवानीपुर व रंजिता कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंडा टोला में पदस्थापित है। सुबह करीब दस बजे समय अनुसार दोनों अपने- अपने विद्यालय चले गए। घटना के बाद से पीड़ित शिक्षिका काफी आहत हुई है और बार- बार बेहोश हो रही है।