सिंहेश्वर थाना से युगल बने एससी-एसटी थानाध्यक्ष
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
लोकसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। मधेपुरा एसपी संदीप कुमार सिंह ने सिंहेश्वर थाना में पदस्थापित एसआई युगल किशोर को एसटी एससी थाना का थानाध्यक्ष बनाया है। वही पुलिस केंद्र सिंहेश्वर से एसआई मंजु कुमारी को मुरलीगंज का नया थानाध्यक्ष बनाया है। वही पुलिस केंद्र से ही एसआई राघवेन्द्र नारायण को श्रीनगर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। जिसे 24 घंटे के अंदर थाना में योगदान लेने का आदेश दिया गया है।