चोर के घर से बरामद चोरी कि समान
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
पिछले दिनों गौरीपुर वार्ड नंबर 10 में चोरी के मामले में नामजद एक चोर को सिंहेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मालूम हो कि पिछले दिनों सिंहेश्वर नगर पंचायत के गौरीपुर वार्ड नं 10 निवासी मिथिलेश कुमार साह ने अपने घर में चोरी होने की शिकायत की थी। इस मामले में पुलिस ने चोर गौरीपुर वार्ड नंबर 10 निवासी दिलीप रजक का पुत्र विशाल कुमार रजक को चोरी की गई अधिकांश समान के साथ गिरफ्तार कर लिया । इस बाबत थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया की आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।