कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर के डाक बंगला परिसर में ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की प्रखंड स्तरीय एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष गजेन्द्र मुखिया की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष श्री मुखिया ने बताया की ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य के प्रहरी के रूप में ग्रामीण चिकित्सक ही दिन रात काम कर रहे हैं। सुदुर इलाके में जरूरी स्वास्थ्य सुविधा भी मुहैया कराते हैं। लेकिन अब तक सरकार द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिला है। ग्रामीण चिकित्सकों का समायोजन कब होगा इस पर सरकार विचार नही कर रही है। वही ग्रामीण चिकित्सक सुधीर कुमार मंडल ने कहा जब तक हम मजबुती से अपनी मांगों को सरकार के आगे नही रखेंगे। तब तक हम लोगों की समस्या का समाधान संभव नही दिखता है। वही सभी ग्रामीण चिकित्सकों ने संगठन की मजबूती पर विषेश ध्यान देने की बात कही। साथ ही हर माह के अंतिम रविवार को ग्रामीण चिकित्सको की एक बैठक हर माह आयोजित किया जायेगा। ताकि सभी की समस्या से एक दुसरे परिचित हो सके। मौके पर मनोज कुमार सिंह, तेज नारायण यादव, कैलाश कुमार, राम नारायण ठाकुर, नागेश्वर कुमार, मुन्ना कुमार, विजय कुमार साह, जय प्रकाश राय, जगदीश पंडित, शैलेंद्र कुमार भारती, सुनील कुमार मेहता, तेज नारायण यादव, पंकज सिंह, मनोज सिंह, अशोक कुमार राणा, भागवत मेहता, सफदर आजमी, अनिल कुमार, राजेश कुमार, शबनम कुमारी, नागेंद्र कुमार निराला, मदन कुमार, शैलेंद्र कुमार साह, विनोद कुमार, अंजनी कुमारी सहित कई ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे।