दुर्गा चौक पर नाला निर्माण के लिए हटाया गया अतिक्रमण।

Dr.I C Bhagat
0

 

आईएलएफएस कंपनी के द्वारा नाला की हो रही खुदाई 
नाला का जगह चिंहित कर अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा 


सिंहेश्वर नगर पंचायत क्षेत्र में दूसरे दिन रविवार को भी अतिक्रमण हटाने का काम बदस्तूर जारी रहा। जिला प्रशासन के द्वारा नियुक्त दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी मोना गुप्ता के नेतृत्व में और पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच सिंहेश्वर के  दुर्गा चौक के पास एनएच  106 सड़क  निर्माण कंपनी आईएलएफएस के द्वारा नाला निर्माण के लिए अतिक्रमण खाली कराया गया। वही नगर पंचायत व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे अतिक्रमण का काम दुर्गा चौक व आस पास किया गया । जिला प्रशासन के उग्र रवैया को देखते हुए कई दुकानदार सड़क के दोनो किनारे खुद भी अपना  अपना समान हटाते दिखाई दिए। नाला  निर्माण में आ रही कई पक्का निर्माण भी ढाह दिया गया। पक्का निर्माण सड़क के दोनों किनारों पर बने नालों पर अवैध रूप से बनाया गया था। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शनिवार को मंदिर रोड सहित आस पास से भी कुछ अतिक्रमण हटाया गया। वहीं रविवार को मुख्य बाजार सहित राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगने वाली दुकानों और सड़क पर स्थापित अवैध तथा अस्थाई वाहन, ठेला सहित अस्थाई दुकानदार को हटा दिया गया। कई दुकानों और घरों के सड़क पर बनी सीढ़ियों को भी जेसीबी की मदद से हटा दिया गया। बता दें कि पूरे बाजार में खास कर मंदिर रोड़ के सत्तु गली में बने नाले पर दोनो ओर स्थानीय दुकानदारों द्वारा कब्जा जमा लिए जाने के कारण गली में और बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती थी। नाला और सड़क पर अतिक्रमण की वजह से सुबह नौ बजे से शाम के छह बजे तक बाजार में वाहन चलाना तो दूर निर्बाध रूप से पैदल चलना भी मुश्किल होता था। दुकानदारों को समझाते थानाध्यक्ष और प्रशासन 

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीओ मोना गुप्ता ने बताया इस तरह का अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर के हर हिस्सों में भी चलाया जाएगा। ताकि सड़क पर आवागमन बिना किसी रुकावट के हो सके। अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई जिला पदाधिकारी के आदेश पर किया जा रहा है। अगले दिनों में इसी तरह की करवाई दूसरे क्षेत्रों और  मंदिर के आस पास में भी चलाई जाएगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह, एसआई रामदयाल सिंह , एसआई किस्को खुसकी, अमीन अमरेंद्र कुमार, राजस्व कर्मचारी शशि प्रकाश, राजेश कमांडो, तनवीर आलम, चंदन कुमार, एनएच निर्माण एजेंसी के अभियंता आदि मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner