आदर्श थाना सिंहेश्वर में थानाध्यक्ष विरेंद्र राम का योगदान
बाबा सिंहेश्वर नाथ का पुजा अर्चना करते थानाध्यक्ष विरेंद्र राम
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगातार प्रशासनिक अधिकारी का फेरबदल जारी है। मधेपुरा के एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर कई पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया है। पिछले महीने ही आर्दश थाना सिंहेश्वर में बिनोद कुमार सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनका तबादला उदाकिशुनगंज कर दिया गया है। जबकि चौसा थाना में तैनात बीरेंद्र राम को सिंहेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है। योगदान के बाद नए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर बीरेंद्र राम ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने, असामाजिक तत्वों, अपराधियों एवं शराब माफियाओं पर नकेल कसना और पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इससे पूर्व नए थाना अध्यक्ष ने बाबा भोलेनाथ मंदिर जाकर माथा भी टेका ।