दो बाईक की जोरदार टक्कर 3 घायल।

Dr.I C Bhagat
0


टक्कर के बाद दोनों दुर्घटना ग्रस्त बाईक जर्जर हालत में 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा


सिंहेश्वर मधेपुरा रोड़ एनएच 106 पर जेएनकेटी मेडिकल कालेज के पास दो विपरीत दिशा से आ रही बाईक की जबरदस्त ठोकर से बाईक सवार 4 में से 3 लोग घायल हो गया। जिसका इलाज जेएनकेटी में कालेज में चल रहा है। इस बाबत मुरलीगंज प्रखंड के भलनी निवासी रमन कुमार ने बताया की हम भलनी निवासी बिट्टू कुमार के साथ सिंहेश्वर से मधेपुरा की ओर जा रहे थे। मेडिकल कालेज के आगे मुख्य सड़क पर एक काले रंग की पलसर बीआर 43 एबी 5489 तेज गति से आकर जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे बाईक पर सवार बिट्टू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। हलकी चोट मुझे भी लगी है। वही घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को उठा कर जेएनकेटी मेडिकल कालेज ले गया।

जेएनकेटी मेडिकल कालेज में इलाजरत टक्कर में घायल दोनों बाईक सवार 

 वही पल्सर और ग्लेमर की स्थिति काफी जर्जर हो गया है। वही पल्सर पर सवार सिंहेश्वर निवासी अभिषेक कुमार की हालत भी काफी गंभीर बताई जा रही है। दोनों का इलाज जेएनकेटी मेडिकल में चल रहा है। घटना की सुचना मिलते ही सिंहेश्वर थाना ने घटनास्थल पर पहुंच कर बाईक को अपने कब्जे में ले लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner