
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
जिला मुख्यालय के ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के द्वार से माननीय सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव ने नेहरू युवा केन्द्र की ओर से नुक्कड़ नाटक के लिए स्थानीय कलाकारों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये। मतदाता जागरूकता टीम में शामिल सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र की अच्छी पहल है जों स्थानीय कलाकारों को मतदाता जागरूकता की ज़िम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि मतदान करना प्रत्येक मतदाता का अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। कार्यक्रम संयोजक नितिश कुमार ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कई मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कलाकारों के गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के जरिए विभिन्न चिन्हित जगहों पर मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा। कलाकारों की टीम के नेतृत्व कर रहे रंगकर्मी निखिल कुमार ने बताया की हमलोग शत प्रतिशत मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर सृजन दर्पण के सचिव सह रंग निदेशक विकास कुमार एवं कलाकारों की टीम सहित सांसद प्रतिनिधि विजेन्द्र नारायण यादव, युवा नेता संतोष संगम आदि मौजूद थे।