ग्रामीणों की पिटाई से घायल अपराधी की इलाज के लिए पटना जाने के दौरान मौत।

Dr.I C Bhagat
0


मेडिकल कालेज में घायल रुपेश की मौत पटना ले जाने के दौरान हुई।


कोशी तक/शंकरपुर मधेपुरा


शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा कवियाही पंचायत में  गैगवार में गोली मार कर हत्या कर भाग रहे अपराधी की ग्रामीणों की पिटाई के बाद जेएनकेटी मेडिकल से रेफर होने के बाद मौत हो गई। मालूम हो कि मौरा कवियाही वार्ड नंबर 11 में रविवार की शाम दिनेश दास की गोलीमार का हत्या कर व राज किशोर यादव को गोली मारकर भाग रहे एक अपराधी कवियाही वार्ड नंबर 14 निवासी रूपेश यादव को पकड़ कर ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी। घायल राज किशोर यादव और अपराधी रूपेश कुमार को इलाज के  लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज  भेजा गया। जहा राज किशोर यादव का उपचार चल रहा है। वही अपराधी रूपेश कुमार की स्थिति चिंताजनक होने के कारण उसे जेएनकेटी मेडिकल कालेज से हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया गया था। सोमवार की सुबह पटना ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। शंकरपुर पुलिस ने दिनेश दास व अपराधी रूपेश कुमार के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। मालुम  हो की रविवार की शाम को दो बाइक पर सवार 5 हथियारबंद अपराधियों ने राजकिशोर यादव के घर पास कवियाही वार्ड नंबर 13 निवासी दिनेश दास को घेरकर कई गोली मारकर हत्या कर  दिया था। फायरिंग में आवाज सुनते ही आसपास के लोग जुड़ गए थे। शंकरपुर प्रभारी थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि घटनास्थल से एक कट्ठा खोखा बरामद किया गया है। इस  मामले में दिनेश दास की पत्नी के आवेदन पर 4 नामजद और तीन से चार अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर अभियुक्त के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। मृतक रूपेश कुमार के परिवार से अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner