गिरफ्तार अभियुक्त और हथियार के साथ थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी
कोशी तक/आलमनगर मधेपुरा
आलमनगर थाना की पुलिस द्वारा एक लड़के को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज अविनाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि आलमनगर पानी टंकी मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक लड़का हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी रघुनंदन राघव गृह रक्षक बल के साथ जब वहां पहुंचा तो उक्त लड़का पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा गया पकड़े गए व्यक्ति आलमनगर निवासी सुभाष चौधरी का पुत्र अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। एवं जांच के दौरान उसके कमर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया जिसपर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।