सशक्त स्थाई समिति कि बैठक में मुख्य पार्षद के खिलाफ लाया गया निंदा प्रस्ताव।

Dr.I C Bhagat
0


सशक्त स्थाई समिति की बैठक में जबरन घुसे मुख्य पार्षद पुत्र।


कोशी तक/उदाकिशुनगंज मधेपुरा


उदाकिशुनगंज नगर परिषद कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति की बैठक मुख्य पार्षद अनुसूईया देवी के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के मना करने के बावजूद मुख्य पार्षद अनुसूईया देवी के पुत्र बैठक में जबरन शामिल हुए। हालांकि सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों ने बैठक में मुख्य पार्षद के पुत्र टीपू मिश्रा के शामिल होने पर पुरजोर विरोध किया। पर मुख्य पार्षद अनसूईया देवी के द्वारा उसे बैठक में रहने की अनुमति दी गई। स्थाई सशक्त कमेटी के सदस्यों ने बैठक में आक्रोशित होकर मुख्य पार्षद के विरोध निंदा प्रस्ताव लाया। कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार के अनुसार नगर निकाय नियमावली अनुसार सशक्त स्थाई समिति में मुख्य पार्षद अनुसूईया देवी पदेन अध्यक्ष होते हैं और उपमुख्य पार्षद मिंकी कुमारी पदेन सदस्य होते हैं। इस समिति में तीन वार्ड पार्षद मुख्य पार्षद के द्वारा नामित सदस्य होते हैं जिसमें वार्ड पार्षद मो. फारूक, संजू देवी और पवन मंडल शामिल है। बहुमत के आधार पर निंदा प्रस्ताव पत्र पर उपमुख्य पार्षद मिंकी कुमारी सहित वार्ड पार्षद मोहम्मद फारूक, वार्ड पार्षद संजू देवी एवम वार्ड पार्षद पवन मंडल का हस्ताक्षर शामिल है। निंदा प्रस्ताव में उपमुख्य पार्षद मिंकी कुमारी सहित तीन और वार्ड पार्षदों ने निंदा प्रस्ताव पत्र के माध्यम से कहा है कि मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में प्रत्येक सामान्य बोर्ड एवं सशक्त स्थाई समिति के बैठक में आपके द्वारा योजनाओं का अनुमोदन करने के पश्चात आपका नाम शीला पट्ट पर अंकित कर प्रत्येक वार्ड मे योजना स्थल पर लगाया जाता है और आप ही के द्वारा उच्च पदाधिकारी से योजना की जांच कराई जाती है यह कौन सी नियती है। एक तरफ अनुमोदन एक तरफ जांच इससे स्पष्ट होता है कि आप नवगठित नगर परिषद का विकास नहीं चाहते हैं जो घोर निंदनीय है। बार-बार आपके द्वारा बैठक को स्थगित की जाती है और लंबे अंतराल पर बैठक कराया जाता है जो की असंवैधानिक है। अतः हम सशक्त स्थाई समिति के सदस्य गण आपके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाते हैं। साथ ही भूत लक्ष्य प्रभाव से सामान्य बोर्ड में जितने भी योजनाओं का चयन किया गया है उन सभी में लंबी योजनाओं को तोड़-तोड़ कर करने एवं नगर के विकास हेतु जितने भी योजनाओं का क्रियान्वयन कराया गया उन सभी को पारित करने की कृपा की जाए। साथ ही सफाई की निविदा इस महीने समाप्त हो रही है अतः आपका अनुमोदन के उपरांत निविदा का कार्य आगे बढ़ाया जाए ताकि सफाई का कार्य बाधित ना हो एवं नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन किया जाए ताकि नगर के लोगों को इसका लाभ मिल सके। मामले में कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों द्वारा निंदा प्रस्ताव लाया गया है जिसे हम विभाग को सूचित कर रहे हैं। विभाग के आदेश के बाद ही आगे की किसी भी प्रकार की कार्रवाई की जा सकेगी। वहीं मुख्य पार्षद के पुत्र का बैठक में शामिल होना असंवैधानिक बताया कहा गया कि विभाग को इसकी भी सूचना दी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner