कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
महाशिवरात्रि के अवसर आगामी 8 मार्च से लगने वाले महाशिवरात्रि मेले का डाक 19 फरवरी सोमवार को समाहरणालय परिसर के उप समाहर्ता के वेश्म में उप समाहर्ता अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। डाक को लेकर सुबह से ही समाहरणालय परिसर में चहल पहल काफी तेज रहा। मेला डाक की बोली में सुपौल के वरिय उप समाहर्ता संतोष कुमार, एसडीओ मधेपुरा धीरज कुमार सिन्हा, सीओ सिंहेश्वर मोना गुप्ता की उपस्थिति में डाक की बोली लगाई गई। जिसमें 3 संवेदक मधेपुरा आजाद नगर वार्ड नंबर 9 के सोनु कुमार, मधेपुरा पुरानी बाजार वार्ड नंबर 10 के आभास आंनद और पुर्व संवेदक सुपौल जिला के हरदी चौघारा वार्ड नंबर 10 निवासी जितेंद्र कुमार ने जमानत की राशि 29 लाख 3 हजार 750 रूपया जमा कर भाग लिया। जिसमें पहली बोली 1 करोड़ 16 लाख 16 हजार से जितेन्द्र कुमार ने शुरू की तिसरे राउंड में 1 करोड़ 16 लाख 22 हजार की सबसे उंची बोली लगाकर सुपौल जिले के हरदी चौघारा निवासी जितेंद्र कुमार ने मेला डाक अपने नाम कर मेला डाक की औपचारिकता पुरी की। वही उसके बाद संवेदक श्री कुमार ने अंचल कार्यालय सिंहेश्वर पहुंच कर सीओ मोना कुमारी के कार्यालय में बाकी राशि स्टांप शुल्क सहित 1 करोड़ 25 लाख 51 हजार 760 रूपया जमा कर नाजीर चितरंजन सिंह के पास जमा करा कर रशीद प्राप्त कर लिया। मालुम हो की स्थानीय मेले की बोली हर बार की तरह इस बार खुले डाक के माध्यम से हुई। इस बार मेला को व्यवस्थित ढंग से लगाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी पुरी तरह तत्पर है। मेला में साफ-सफाई से लेकर अपराधी और अपराधिक घटना पर पैनी नजर रखने के लिए जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा। मेला थाना में प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहने की बात कही जा रही है। वही प्रशासन इस बार साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है। मौके पर मेला संवेदक जितेन्द्र कुमार सिंटु, आभास आंनद, न्यास सदस्य संजीव ठाकुर, सरोज कुमार सिंह, पुष्पेंद्र कुमार पप्पू, सोनू कुमार, पंकज कुमार, पंकज भगत, कन्हैया ठाकुर, अंचल अमीन अमरेंद्र कुमार, मेला दुकानदार कमरूल, गुड्डू कुमार, सहित कई लोग मौजूद थें।