ट्रक से समान चोरी कर रहे युवक को रंगे हाथ पकड़ा

Dr.I C Bhagat
0

 

ट्रक से समान चोरी कर रहे युवक को रंगे हाथ पकड़ा


कोशी तक/सिंहेश्वर, मधेपुरा 


मवेशी हाट में देर रात चोरी कि घटना को अंजाम दे रहे युवक को मवेशी हाट के चौकीदार ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस बाबत चौकीदार मो. जुम्मन ने थाने में आवेदन देकर कहा कि देर रात करीब 10 बजे जब वे ड्यूटी पर तैनात थे तो उन्हें खट खट की आवाज सुनाई दी। जब वे उस स्थान पर पहुंचे तो दो युवक ट्रक से समान खोल रहा था। आवाज देने के क्रम में एक युवक कन्हैया कुमार भागने में कामयाब रहा जबकि एक अन्य युवक मिट्ठू कुमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । पकड़े गए चोर के पास से ट्रक का समान बरामद किया गया । थाना अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे चोर को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner