सरकारी कार्यालय में सांसद की गई भोजन करा कर की गई खातिरदारी।

Dr.I C Bhagat
0


सांसद की खातिरदारी करते कार्यपालक अभियंता 


कोशी तक/ उदाकिशुनगंज मधेपुरा


उदाकिशुनगंज का ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यालय में सांसद के खातिरदारी में सोमवार को भोज का  आयोजन किया गया।भोज का आयोजन विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार सिन्हा द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें सांसद के अलावा विभाग के संवेदक और सांसद समर्थक शामिल हुए। दरअसल सांसद दवैल गांव के पास पीएमजईएसवाई योजना अंतर्गत लक्ष्मीपुर से गमैल भाया कालाकुंड - परमानंदपुर सड़क की आधारशिला रखी।  उसके बाद सांसद के खातिरदारी में भोज का आयोजन किया गया। सांसद को खिलाने के लिए खुद कार्यपालक अभियंता सामने आए। 

आयोजन में शामिल लोगों को कराया गया भोजन 

मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के कनिय अभियंता मुनी लाल दास ने बताया कि इसे भोज का नाम नहीं दिया जाए। सांसद महोदय शिलान्यास कार्यक्रम में आए थे तो उनके साथ कुछ लोग थे तो उन्हें सबों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner