बुढ़ावें में ऑटो पलटने से 8 घायल 4 गंभीर

Dr.I C Bhagat
0

 ओटो पलटने के बाद जमा स्थानीय लोगों की भीड़ 

ओटो पलटने से घायल ओटो सवार 


कोशी तक/सिंहेश्वर, मधेपुरा 


सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के बुढ़ावे राष्ट्रीय राजमार्ग 106 पर दोपहर 12 बजे के करीब एक ऑटो के पलट जाने से ऑटो पर सवार सभी 8 यात्री घायल हो गए । जिसमें 4 बुरी तरह घायल बताया जा रहा है । सभी यात्री मधेपुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 

जानकारी अनुसार दोपहर के करीब 12 बजे मधेपुरा से रानीगंज जा रही एक ऑटो हाइवा का ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। इस बीच गाड़ी में ज्यादा गति रहने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी मार दिया। जिससे उसमें सवार लोगों में से 8 लोग घायल हो गए। जिसमें 4 लोगों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जेएनकेटी  मेडिकल कालेज भेज दिया गया। वही चार यात्री को हल्की चोट आई है। उसका इलाज स्थानीय स्तर पर ही कर लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner