कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
चुनाव को लेकर कोशी क्षेत्र में स्थानांतरण के बाद जिले के आरक्षी अधीक्षक ने आज दुसरे दिन भी विभिन्न थाना में 16 पुलिस पदाधिकारी और पीटीसी की तैनाती की गई है। जिसमें मधेपुरा थाना में दरोगा संतोष कुमार सिंह, पीटीसी दिनेश कुमार उरांव, महिला थाना में दरोगा अनिता कुमारी, डीबीसी शाखा में पीटीसी अनिल पाल, प्रभारी मधधनिषेध शाखा में दरोगा राज कुमार सिंह, सिंहेश्वर थाना में दरोगा महबुब अहमद खां और दरोगा बजरंगी प्रसाद, थाना उदाकिशुनगंज मे दरोगा कलेश्वर सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में दरोगा दिनेश कुमार, मिठाई शिविर में दरोगा विनेश सिंह, थाना गम्हारिया दरोगा शत्रुघ्न प्रसाद, थाना चौसा में दरोगा श्रीधर मुकुंद, थाना पुरैनी में दरोगा जवाहर लाल सिंह, थाना आलमनगर दरोगा अंबिका शर्मा, भतनी ओपी दरोगा शंकर राम, थाना मुरलीगंज में दरोगा जय नंदन राम को एसपी मधेपुरा ने 24 घंटा के अंदर नव पदस्थापित जगह पर योगदान लेने का निर्देश दिया गया है।