कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
नगर पंचायत सिंहेश्वर में हर साल की भांति इस साल भी बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने नाले और सड़क चौड़ीकरण को लेकर हटाए जा रहे अतिक्रमण के कारण आम लोगों के कंठ एक बार फिर सूखने लगे हैं। पिछले 3 दिनों से लोग सप्लाई वाले पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ हैं। मालूम हो नाला निर्माण और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बाजार से अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है। अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण द्वारा बिछाए गए पाइप जगह जगह टूट गया है। जिसके कारण तीन दिनों से सिंहेश्वर वासियों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पानी नहीं मिलने की वजह से लोग आयरन युक्त पानी पानी पीने को मजबुर है। सोमवार को लोगों ने पीएचडी कैम्पस में घुसकर पानी चलाने के लिए कहा तो ऑपरेटरों ने कहा कि बाजार से मंदिर रोड व आसपास के जगहों पर सड़क के दोनो किनारे खुदाई होने के कारण पानी सप्लाई का पाइप टूट गया है। जबतक पाइप का मरम्मत का काम पूरा नहीं हो जाता सप्लाई देना मुश्किल है। मालूम हो कि आईएलएफएस सड़क निर्माण कंपनी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कछुआ के गति से काम चल रहा है। और हर 6 माह और साल भर पर पीएचईडी का पाईप तोड़ दिया जाता है। जिसके कारण नगर पंचायत के 90 प्रतिशत लोग पीएचईडी के जल मीनार के पानी पर निर्भर रहने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कंपनी के अभियंता का कहना है की एनएच प्राधिकरण द्वारा एक साल पूर्व ही पीएचडी विभाग को पाइप दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके उनके द्वारा नहीं हटाया गया। वहीं पीएचडी विभाग का कहना है कि सड़क बनाने के लिए जमीन की खुदाई बहुत नीचे से किया गया है जिसके कारण पाइप टूट गया है। इस बाबत पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय कुमार ने बताया की सड़क निर्माण के दौरान पाईप टुट जाने से पानी बंद हो गया है। सड़क निर्माण कंपनी से भी बात हो गई है। आज रात में पाईप ठीक कर दिया जायेगा। कल से पानी मिलने लगेगा।