प्रधानमंत्री के द्वारा शिलान्यास किए गए योजना के शिलापट का अनावरण करते सांसद
प्रधानमंत्री का 554 रेलवे स्टेशन पुनर्विकास का लाईव शिलान्यास
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
अमृत भारत योजना के तहत दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास व भिरखी ढाला पर आरओबी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। इसको लेकर स्टेशन परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मधेपुरा के सांसद दिनेशचंद्र यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में तेजी से विकास हो रहा है। देश में 500 से अधिक रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास हो रहा है। मधेपुरा में 16.18 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन को हाईटेक किया जा रहा है। इसके अलावा एनएच 106 और 107 का निर्माण तेजी से हो रहा है। दोनों एनएच का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि सिंहेश्वर में बायपास निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। कार्यक्रम को पूर्व विधायक अरुण कुमार, भाजपा के प्रदेश मंत्री स्वदेश कुमार, जिलाध्यक्ष दीपक कुमार समेत अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।
बता दें कि मधेपुरा रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। वेटिंग रूम, वीआईपी लाउंज, शौचालय, कैंटीन आदि का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही कमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी बनाए जाएंगे। प्लेटफॉर्म एक और दो पर यात्री शेड का निर्माण कराया जाएगा। रेलवे के अनुसार दिसंबर 2024 तक मधेपुरा में मॉडर्न स्टेशन भवन के निर्माण कार्य पूरा कर लिए जाने की संभावना है।
8000 स्क्वायर मीटर में हो रहा निर्माण ।
मधेपुरा रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने के लिए 16.18 करोड़ की लागत से भवन निर्माण कराया जा रहा है। भवन निर्माण के साथ-साथ कुल 8 हजार स्क्वायर वर्ग मीटर सर्कुलेटिंग एरिया को डेवलप किया जाना है। जिसमें कार पार्किंग समेत अन्य एरिया भी डेवलप किए जाएंगे। स्टेशन भवन में अत्याधुनिक लाउंज, वेटिंग एरिया, वेटिंग रूम, शौचालय, कैंटीन समेत अन्य सुविधाएं बहाल की जाएगी। प्रथम तल पर कमर्शियल भवन भी बनेगा। वहीं प्लेटफार्म एक पर 35 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा का यात्री सेड बनाया जाना है। इसी तरह प्लेटफार्म नंबर दो पर भी निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही कर्पूरी चौक के समीप 80 करोड़ से रेल ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। जिसकी लंबाई 1189 मीटर होगा।
मौके पर समाजसेवी भुपेंद्र मधेपुरी, नगर अध्यक्षा