कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर नगर पंचायत स्थित मनोहर दुर्गा प्लस टू विद्यालय सिंहेश्वर में एचएम कौशल किशोर की अध्यक्षता में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का समापन हुआ। शिक्षा संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन प्रशासनिक पदाधिकारी शैलेश कुमार, प्रधानाध्यापक कौशल किशोर, शिक्षाविद दुर्गानंद विश्वास, संत गंगादास, शिक्षाविद जय नारायण पंडित द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए एचएम श्री किशोर ने कहा-शिक्षा से ही मनुष्य जीवन में सर्वांगीण विकास हो सकता है। हमारी सरकार इसके लिए अनेक प्रकार की योजना चलाई है। जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री बालिका बालक साइकिल योजना, बिहार शताब्दी बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, सामान्य मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बालक बालिका मेधावृत्ति योजना, एवं वे योजनाएं चलाई है जो बच्चे नियमित विद्यालय आएंगे पढ़ाई से रूचि रखेंगे। जिसकी उपस्थिति 75 प्रतिशत होगी उन्हें सरकार के द्वारा यह लाभ दी जाती है। हमारे अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजना चाहिए। प्रशासनिक पदाधिकारी मधेपुरा शैलेश कुमार ने कहा-बच्चों को पढ़ने के लिए नियमित विद्यालय आना आवश्यक है। विश्व नशा उन्मूलन व कल्याण मिशन के राष्ट्रीय संस्थापक संत गंगादास ने कहा-शिक्षा संवाद कार्यक्रम में हमारे अभिभावकों को सजग होने की जरूरत है। अपने बच्चों को समय से विद्यालय भेजें। मंच संचालक जय नारायण पंडित ने कहा-जिस प्रकार मनुष्य रीढ के बिना खड़ा नहीं हो सकता है। ठीक उसी प्रकार शिक्षा के बिना मनुष्य एक कदम भी आगे नहीं चल सकता है। मौके पर उपस्थित शिक्षक अमरेंद्र कुमार, मनोज कुमार मुकुल, शशिंद्र मोहन सिंह, मनोज कुमार मधु, संतोष कुमार, उर्मिला कुमारी, पूनम कुमारी, लिपिक नूतन देवी, बीपीएससी प्रशिक्षु शिक्षक में पुरुषोत्तम कुमार, बसंत यादव, हरिराम कामत, मुकेश कुमार, राज किशोर तांती, बेचन मंडल, सुनील सिंह, अनेक अभिभावक और छात्र मौजूद थे।