![]() |
कर्पूरी ठाकुर जयंती पर मेडिकल कालेज में पुष्पांजलि देते चिकित्सक। |
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
जननायक कर्पूरी ठाकुर की शताब्दी जयंती के शुभ अवसर पर जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में कालेज के प्राचार्य, अधीक्षक सहित छात्र छात्राओं ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. भूपेंद्र प्रसाद, प्रभारी अधीक्षक डा. प्रिय रंजन भास्कर, ब्लड बैंक प्रभारी डा. अंजनी कुमार, डा. वीरेंद्र कुमार, डा. गुलाम तबरेज, समाजसेवी प्रो. भूपेंद्र यादव मधेपुरी, प्रधान लिपिक मणिकांत आजाद के द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। उसके बाद एमबीबीएस के छात्रों के द्वारा एक छोटे से समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वक्ताओं ने पुर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के जीवनी पर मंतव्य दिया। अधीक्षक कार्यालय मे पुष्पांजलि अर्पित करते प्रभारी अधीक्षक डा प्रिय रंजन भास्कर
जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जयंती के शुभ अवसर पर अस्पताल परिसर में के अधीक्षक कार्यालय में प्रभारी अधीक्षक सह आपात कालीन प्रभारी डा.प्रिया रंजन भास्कर के द्वारा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहा 24 जनवरी, 1924 को समस्तीपुर के पितौंझिया जो अब कर्पूरी ग्राम के नाम से जाना जाता है। उस गांव में जन्मे कर्पूरी ठाकुर बिहार में एक बार उपमुख्यमंत्री, दो बार मुख्यमंत्री और दशकों तक विधायक और विरोधी दल के नेता रहे। 1952 की पहली विधानसभा में चुनाव जीतने के बाद वे बिहार विधानसभा का चुनाव कभी नहीं हारे। राजनीति में इतना लंबा सफ़र बिताने के बाद जब वो मरे तो अपने परिवार को विरासत में देने के लिए एक मकान तक उनके नाम नहीं था। ना तो पटना में, ना ही अपने पैतृक घर में वो एक इंच जमीन जोड़ पाए। और 17 फरवरी 1988 को 64 वर्ष की आयु में उसका ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। मौके पर प्रधान लिपिक नीलकमल, जयंत कुमार, गजेंद्र कुमार यादव, रतन कुमार यादव, संदीप कुमार, शुभम कुमार, साक्षी कुमारी, अर्चना कुमारी, मेट्रन रेणु कुमारी, प्रभात कुमार आदि सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।