कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
महिला एवं बाल विकास निगम बिहार के निदेशानुसार बुधवार को जिला प्रशासन, मधेपुरा के सौजन्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर जिले के सभी प्रखंडों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कड़ी में राजकीय अम्बेडकर बालिका उच्च विद्यालय, मुरलीगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं, प्रखंड स्तर पर आयोजित निबंध, स्लोगन, चित्रकला, मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को जिला प्रशासन, मधेपुरा द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बीएल हाई स्कूल मुरलीगंज में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी देने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंत में बच्चों से एक्ट से संबंधित पूछे गए सवाल का जबाब देने वाली छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा कॉफी मग प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। साथ ही वन स्टॉप सेन्टर एवं जिला हब एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।विजेता छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह- नोडल पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने कहा कि 18 साल से कम उम्र के किसी बच्चों चाहे लड़का हो या लड़की के साथ यौन अपराध हुआ या करने का प्रयास गया है। तो ऐसे मामले पोस्को एक्ट के तहत आते है। यह कानून बच्चों को लैंगिक हमले, लैंगिक उत्पीड़न और अश्लील चित्र व साहित्य के इस्तेमाल जैसे अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है। ऐसे अपराध का विचारण करने के लिए विशेष न्यायालयों की स्थापना की गई है। जिसमें अपराधी को 6 माह से लेकर 20 साल तक का सजा, जुर्माना एवं आजीवन कारावास का प्रावधान किया गया है। कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल सिंह, प्रधानाध्यापक सूर्यदेव नारायण, जिला मिशन समन्वयक मो. इमरान आलम, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी, शिक्षक दीपक, कृष्णा, गुड़िया, अनुपम छात्रा भारती, नेहा, खुशबू, भानु प्रिया, पूजा, हीरा, शिवजी, बबली नीतू, आरती, डोलो के साथ-साथ कई छात्राएं मौजूद थे।