टीपी कालेज में दीक्षारंभ एवं प्रेरणा-सत्र का आयोजन

Dr.I C Bhagat
0
टीपी कालेज में दीक्षारंभ एवं प्रेरणा-सत्र का आयोजन


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा 


युवा ही भारत के भविष्य हैं। सभी युवा अपने अंदर गुणवत्ता पैदा करें। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें और समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका बनाए।यह बात अपर समाहर्ता अरूण कुमार सिंह ने कही। वे बुधवार को मुख्यमंत्री व्यावसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केंद्र के दीक्षारंभ एवं प्रेरणा-सत्र का उद्घाटन कर रहे थे। केंद्र की शुरुआत बिहार सरकार के अंतर्गत संचालित बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, पटना द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वंचित वर्गों के उत्थान के लिए दर्जनों योजनाएं और कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।‌ विद्यार्थी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठाएंगे और जीवन को चमकीला बनाए। अभी तो आपका चयन इस योजना के तहत एक खास वर्ग में आने के कारण हुआ है। लेकिन आगे आपको समाज में अपनी क्षमताओं को साबित करना है। आज ही से संकल्प लेना होगा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूरी तरह सफल होना है।

मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल प्रसाद ने कहा कि इस केंद्र में विद्यार्थियों को इनईटी, जीएटीई, जेआरएफ, पीएचडी आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण कोचिंग की व्यवस्था है। इससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं ज्ञान एवं कौशल अर्जित करें औ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। अपने शिक्षकों की क्षमताओं का समुचित सदुपयोग करें। जो विद्यार्थी जितना अधिक मेहनत करेंगे, उनको उतना अधिक फल मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि विद्यार्थियों जिज्ञासु बनें और ज्ञान प्राप्त करने की भूख एवं प्यास जगाएं। आपने आपको नामांकन तक सीमित नहीं रखें, बल्कि कक्षा में सक्रिय रूप से भाग लें और उत्साह बनाए रखें। उन्होंने कहा कि केंद्र में सीटों की संख्या सीमित है। इसलिए जो छात्र भी नामांकित हुए हैं, उनकी जिम्मेदारी है कि वे नियमित रूप से कक्षा आएं। सभी विद्यार्थी पूरे लगन एवं मेहनत से पढ़ाई करें और केंद्र में मौजूद सुविधाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं। संचालन करते हुए दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि केंद्र में 60-60 का दो दो बैच संचालित किया जा रहा है। प्रथम बैच में विज्ञान के सभी विषयों और  दूसरे बैच में मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान के सभी विषयों को शामिल किया गया है।अतिथियों का स्वागत करते हुए स्नातकोत्तर गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डू कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को बीएनएमयू एवं अन्य विश्वविद्यालयों के सुयोग्य शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलेगा। साथ ही पुस्तकें एवं स्टडी मैटीरियल भी उपलब्ध कराया जाएगा।


धन्यवाद ज्ञापन करते हुए स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि केंद्र के विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रौशन करेंगे। यहां के विद्यार्थियों की सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी।


इसके पूर्व अतिथियों को अंगवस्त्रम्, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने एक-दूसरे का परिचय प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि वे नियमित रूप से कक्षा में आएंगे और पूरी ईमानदारी से तैयारी करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner