कोशी तक/उदाकिशुनगंज मधेपुरा
उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम गांव के पास एक बगीचे में अपराधियों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली है। जिसमें दो अपराधियों को गोली लगने की बात सामने आया है। जबकि एक पुलिस को भी गोली लगने की बात कही जा रही है। हालांकि पुलिस मुठभेड़ की बात से इंकार कर रही है। यद्यपि पुलिस ने बताया कि जख्मी लोगों को गोली कैसे लगी है। इसका पता लगाया जा रहा है। उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है। मामले की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नवटोल और सिंगापुर गांव के बीच एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ आठ लाख रूपये की लूट की घटना हुई थी। पुलिस को ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों का सुराग मिला था। उसके बाद उदाकिशुनगंज और ग्वालपाड़ा पुलिस कार्रवाई के लिए श्याम गांव पहुंचे थे। जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें जनार्दन यादव के पुत्र बादल कुमार और उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रहटा गांव के श्रीशचंद्र महतो के पुत्र बिजली कुमार को गोली लगी। दोनों को उदाकिशुनगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बहरहाल पुलिस जांच में जुटी है। खबर है कि किसी पुलिस को भी गोली लगी है। लेकिन पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। हालांकि बादल कुमार का ईलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है।