कैलेंडर में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस (10 जनवरी), भूपेंद्र जयंती (1 फरवरी) एवं भूपेंद्र पुण्यतिथि (29 मई) और डॉ. रवि जयंती (10 जनवरी) को दिया गया है विशेष स्थान: प्रो. डा. मिहिर कुमार ठाकुर
विवि का नववर्ष का वार्षिक कैलेंडर प्रकाशित
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
भू.ना.मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा के प्रशासनिक परिसर में गुरुवार को नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर-2024 का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने बताया कि कैलेंडर में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस 10 जनवरी, भूपेंद्र जयंती 1 फरवरी एवं भूपेंद्र पुण्यतिथि 29 मई और डॉ. रवि जयंती 10 जनवरी को विशेष स्थान दिया गया है।
इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. नवीन कुमार, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. आरके. मल्लिक, इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. सीपी. सिंह, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. मो. एहसान, एमएलएम. कॉलेज, सोनवर्षा के प्रधानाचार्य डॉ. उपेन्द्र पंडित, उपकुलसचिव स्थापना डॉ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें