मधेपुरा मंथन शिक्षा एक संवाद कार्यक्रम का विधालयों में हुआं कार्यक्रम

 

प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में मधेपरा मंथन कार्यक्रम का उद्घाटन करते 
हरावत राज उच्च विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते बीडीओ 
माध्यमिक विद्यालय पीपराही 2 में कार्यक्रम मे शामिल बीडीओ आशुतोष कुमार।


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा


प्रखंड क्षेत्र के सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षा एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी स्कूलों के लिए अलग अलग अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई थी। और सबसे अधिक चर्चा में स्थानीय प्रोजेक्ट बालिका माध्यमिक विद्यालय सिंहेश्वर का रहा। जिसकी जिम्मेदारी समाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक रश्मि कुमारी को सौंपी गई थी। कार्यक्रम के बीच में विद्यालय की छात्रा के अभिभावक बेवजह हंगामा करने लगे। हंगामा कर रहे अभिभावक का कहना था की इस बार कई छात्रा मेट्रिक का एग्जाम फरवरी में नहीं दे सकेगी। स्कूल प्रबंधन के गलती के कारण कई छात्रा फरवरी में होने वाले एग्जाम से वंचित रह जाएंगे। काफी शोर शराबे के बाद उक्त अभिभावक को विद्यालय से बाहर किया गया। मालूम हो की पिछले दिनों 57 नियमित  66 अनियमित कुल 123 छात्रा जो फरवरी में एग्जाम नहीं दे सकेगी। उन्होंने सड़क जाम कर अपना प्रतिरोध भी जताया था। जिसे प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार व स्कूल प्रबंधन के बीच हुई बातचीत में समस्या का निपटारा कर दिया गया था। जिसे सभी छात्रा ने स्वीकार भी कर लिया था। बावजूद इसके छात्रा के अभिभावक हंगामा कर रहे थे।

आगंतुकों का स्वागत गीत से स्वागत करते छात्राओं 

 इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की छात्रा ने स्वागत गीत गाकर किया। वहीं लालपुर के हरावत राज उच्च विद्यालय और  दुलार पीपराही माध्यमिक विद्यालय पीपराही 2 में बीडीओ आशुतोष ने शिक्षा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्रों को सरकार द्वारा दी जा रही योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया। कुल मिलाकर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी 14 माध्यमिक , उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार सरकार के द्वारा दिए जा रहे साइकिल योजना, पोशाक योजना, प्रोत्साहन राशि सहित सभी योजनाओं की जानकारी छात्रों और अभिभावकों तक पहुंचाना है। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का स्वागत शाल और पौधा देकर किया। जिसमें पुर्व एचएम राम कृष्ण प्रसाद, यत्येंद्र प्रसाद, शिवानंद यादव, मध्य विद्यालय के एचएम रविन्द्र कुमार, शांति देवी को सम्मानित किया गया। मौके पर नुतन कुमारी, कुमारी नीरो, भारती कुमारी, प्रियंका कुमारी, मनीषा शर्मा, कुमार किशोर, संपत्त कुमार, दशेंदर कुमार, मिथलेश कुमार, सुशांत कुमार, छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने