डा. ऋषि कांत एवं प्रियंका गुप्ता ग्रेजुएट चाय वाली ने छात्रों को स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहन कार्यक्रम।
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा के स्टार्टअप सेल ने फाउंडर्स कम्युनिटी के साथ मिलकर 11 वां फाउंडर्स फ्यूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार अमर ने कार्यक्रम में आये हुए युवा उद्यमियों का स्वागत शाल एवं फूल-गमले देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने बताया की बिहार एवं मधेपुरा में इंजीनियरिंग कॉलेज इनक्यूबेशन हब के रूप में विकसित हो रहा है। और इन कार्यक्रम का आयोजन जिले में स्टार्टअप कल्चर, इनोवेशन एवं उधमियता का बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट मे शामिल चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के प्रो. ऋषि कांत पीएचडी, आईआईटी दिल्ली ने इंजीनियरिंग के छात्रों को इन्नोवेशन नेक्स्ट, उधमिता इवेंट में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्टार्टअप कल्चर, इनोवेशन एवं उधमियता का बढ़ावा देने पहुंचे चीफ गेस्ट
कार्यकम में युवा उद्यमी रौशन कुमार, हरिशंकर कुमार फाउंडर कम्युनिटी और प्रियंका गुप्ता ग्रेजुएट चाय वाली ने संस्थान में बिहार स्टार्टअप के बारे में बताया। ई. सेल सह इनक्युबेसन सेन्टर प्रोफेसर इनचार्ज प्रो. मुरलीधर प्रसाद सिंह ने बताया ने युवा उद्यमियों के साथ विद्यार्थियों के लगातार सम्पर्क कराने वाले कार्यक्रमों पर जोर दिया और बताया संस्थान मे स्टार्ट अप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये जरूरी कदम बहुत तेजी से उठाये जा रहे हैं। इस इवेंट में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले सफल उद्यमी, विशेषज्ञ और उद्योग जगत के लोग शामिल हुए। इन विशेष अतिथियों ने अपने अनुभवों को साझा करने के लिए पैनल चर्चा किया और आगामी उद्यमियों को मार्गदर्शन दिया। स्टूडेंट रिप्रेजेंटेटिव शिवराज आनंद, तान्या रागनी, मानस कुमार, विशाल, उज्वल गुप्ता, स्टार्टअप सेल के विद्यार्थी सदस्यों ने कार्यक्रम के आयोजन में भरपूर योगदान दिया। एवं मंच संचालन शिवराज और तान्या ने किया। जन सम्पर्क पदाधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार ने बताया कि संस्थान में लगातार इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक गण, छात्र- छात्राएं एवं कर्मी गण मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें