25 से 29 जनवरी तक सिंहेश्वर नगर पंचायत में होगा श्री हरि कथा

 दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के द्वारा श्री हरि कथा का होगा आयोजन।


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा


सिंहेश्वर नगर पंचायत के मेला ग्राउंड के मैदान में 25 जनवरी से 29 जनवरी तक दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संतों द्वारा श्री हरि कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस बाबत राजेश खेतान ने बताया की दुर्लभ युग प्रवर्तक दिव्या व्यक्तित्व आशुतोष महाराज जी की प्रेरणा निर्झरी से अंजुली भर भर कर उनके विद्युत शिष्य एवं शिष्याएं समाज के शुष्क हृदय को श्री राम, श्रीमद् भागवत एवं हरि कथाओं का अमृत रस 25 जनवरी को मेला ग्राउंड के मैदान में पिलाएंगे। इन कथा की संगीत में शैली रस पूर्ण प्रेरक प्रसंग तर्क सम्मत वैज्ञानिक ढंग द्वारा प्रस्तुति और भारतीय संस्कृति का गौरव वैज्ञानिक पक्ष से अवगत कराती है। इन कथाओं के द्वारा जहां व्यक्तिगत व सामाजिक समस्याओं का समाधान मिलता है। वही परमानंद दायक ईश्वर दर्शन की अभिलाषा भी तीव्र होती है। इस आयोजन में हरि का जन्म व उनकी लीलाएं दोनों दिव्य है। उन्होंने कहा प्रभु जो सृष्टि के कण कण में रमण कर रहें हैं। जो प्रत्येक जीव के प्राणाधार है। ऐसे परमात्मा को हरि कथा के माध्यम से ही जाना जा सकता है। 


कार्यक्रम का प्रारूप


दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित हरि कथा 25 जनवरी से 29 तक चलेगा। 24 जनवरी को सुबह 7 बजे कथा स्थल से एक भव्य कलश यात्रा प्रारम्भ होगी। तथा 30 जनवरी को विश्व कल्याण हेतु हवन यज्ञ सुबह 8 बजे से शुरू किया जाएगा। तथा 25 जनवरी से 29 जनवरी तक प्रत्येक दिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक हरि कथा का वाचन होंगा।

Post a Comment

أحدث أقدم