20 कांडों में शामिल शातिर अपराधी अमीत पासवान गिरफ्तार।

 अंतर जिला शातिर अमीत पासवान के साथ गमहरिया पुलिस 


 कोशी तक /गम्हारिया मधेपुरा 


थाना क्षेत्र के हरिद्वार टोला में गमहरिया थाना के द्वारा वाहन जांच के दौरान देसी कट्टा सहित दो जिंदा कारतूस के साथ एक 20 कांडों में  शामिल शातिर अपराधी को गम्हरिया पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला की सुपौल जिला के लोकहा ओपी की ओर से एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन युवक हथियार से लैश हो कर गम्हरिया की और आ रहा था। जो किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था।  इस सूचना के सत्यापन एवं आश्यक कार्रवाई के लिए गम्हरिया थाना के द्वारा हरिद्वार टोला गम्हरिया में वाहन चेकिंग शुरू किया गया। उसी दौरान सामने से एक मोटरसाईकिल आ रही थी। जो पुलिस को देख कर मोटरसाईकिल को रोक कर घुमा कर भागने लगा। स्थिति को संदिग्ध देख पुलिस के द्वारा उस मोटरसाईकिल को खदेड़ा गया। जिस में से एक युवक मोटरसाईकिल से कुदा और भागने लगा तथा दो व्यक्ति मोटरसाईकिल ले कर भागने में सफल रहा। भाग रहे व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से पुलिस के द्वारा नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अमित पासवान पिता राजेन्द्र पासवान समदा वार्ड 12 थाना सौरबाजार जिला सहरसा बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम अभिमन्यु कुमार उर्फ बौआ पिता-उमेश यादव  मधुरा वार्ड 4 थाना सौरबाजार जिला सहरसा एवं दूसरा सतीश कुमार उर्फ झनका पिता रविन्द्र यादव मधुरा वार्ड 4 थाना सौरबाजार जिला सहरसा बताया। जब पकड़ाये युवक अमित पासवान का विधिवत् तलाशी लिया गया। तो अमित पासवान के कमर से बाये तरफ जींस में खोसा हुआ एक लोडेड देशी कट्टा जिसे खोल कर देखने पर उसमें एक जिंदा कारतूस तथा अमित पासवान के जींस के दाहिने पॉकेट से 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। तत्पश्चात् पुलिस के द्वारा पकड़ाये व्यक्ति अमित पासवान से बरामद हथियार एवं कारतूस के बारे में कागजात की मांग की गयी और पूछताछ किया गया। तो अमित पासवान के द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही कोई संतोषप्रद जवाब दिया गया। तत्पश्चात पकड़ाये व्यक्ति अमित कुमार को विधिवत् गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। इस संदर्भ में गम्हरिया थाना कांड संख्या-11/24, दिनांक 17.01.24 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त अमित पासवान का अपराधिक इतिहास :-

01. सौरबाजार थाना कांड सं0-414/17, दिनांक 01.10.17 धारा-341/323/354/384/379/427/ 504/506 भादवि एवं 3/4 डायन अधिनियम 1999, 2. कांड सं. 623/17, दिनांक 31.12.17 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि 2016, 3. कांड संख्या 320/08, दिनांक 25.11.08 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट. 

सहरसा सदर थाना का  4. कांड संख्या 504/11 दिनांक 21.10.11 10.11 धारा 224/34 आईपीसी, 5. कांड सं. 79/10, दिनांक-24.02.10 धारा-353/387/504/34 भादवि। 6. कांड सं. 114/10, दिनांक 20.03.10 धारा-353/504 भादवि, 7. कांड सं0-316/08, दिनांक - 21.07.08 धारा-392 भादवि, 8. कांड सं0-414/08, दिनांक-15.09.08 धारा-392 भादवि, 9. कांड सं. 15/15, दिनांक 08.01.15 धारा-394/302 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट,

 10. महिषी थाना के कांड संख्या 99/08, दिनांक 16.10.08 धारा 392 आईपीसी, 11. कांड संख्या 100/08, दिनांक 16.10.08 धारा 414/34 आईपीसी, 12. आलमनगर थाना कांड संख्या 177/08 दिनांक धारा 394 आईपीसी, 13 सुपौल थाना कांड सं0-243/08, दिनांक धारा-392 भादवि, 14. नवहट्टा थाना कांड संख्या 78/08 दिनांक धारा 392 भा.द.वि. 15 मधेपुरा भर्राही ओपी थाना कांड सं0-492/11, दिनांक-25.11.11 धारा 414 भादवि एवं 25 (1-बी) ए/26 (11)/35 आर्म्स एक्ट।. 16. बिहरा थाना का कांड सं. 06/15, दिनांक 06.01.15 धारा-394 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट। 17. बिहरा थाना कांड संख्या 08/15, दिनांक 09.01.15 धारा 392 आईपीसी. 18. बिहरा थाना कांड संख्या 12/15, दिनांक 11.01.15 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत, 19. बिहरा थाना कांड संख्या 155/08, दिनांक 14.11.08 धारा 392 आईपीसी, 20 गम्हरिया थाना कांड संख्या-11/24, दिनांक 17.01.24 धारा-25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट. मौके पर एस आई भारत सिंह, सतीष कुमार, कृष्ण कुमार सिंह सशस्त्र बल सुनील कुमार गुलाब यादव आदि मौजूद थें।

Post a Comment

أحدث أقدم